UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा (Engineering Services Examination - ESE), जिसे भारतीय इंजीनियरिंग सेवाएं (IES) भी कहा जाता है|UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा यह परीक्षा कराई जाती हैं| इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को भारत सरकार के विभिन्न विभागों मंत्रालयों में इंजीनियरिंग पदों के लिए चुना जाता हैं|UPSC ESE 2025 Notification द्वारा भारत सरकार इंजीनियरों के लिए एक सुनहरा अवसर लाया हैं|आवेदन करने के लिए upsc.gov.in पर जाए और जल्द से जल्द आवेदन करें|
UPSC ESE 2025 Notification Out : 232 पदों के लिए आवेदन करें | |
Indian Space Research Organisation ( HDFC) में आवेदन करने के लिए क्लिक करें - https://wwwISRO-HSFC-Recruitment-2024
UPSC ESE 2025 Notification जारी
UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा ( ESE ) 2025 के लिए Notification जारी किया गया हैं| जारी नोटिफिकेशन द्वारा इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता परखें|आयु सीमा, समय सीमा, पदों का वितरण, वेतन से संबंधित जानकारी, पदों की संख्या, selection process के बारे में जानकारी प्राप्त करें|
संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ESE 2025 के लिए आयु
आयु की बात करें तो इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार की आयु सीमित की गई हैं|
1.परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है|
2.अधिकतम आयु 30 वर्ष होने चाहिए|
3.आयु में छूट : इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु में छूट भी दी गई है| आयु में छूट की जानकारी पता करने के लिए UPSC की ऑफिशल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाए|
UPSC ESE 2025 के लिए योग्यता
जो भी उम्मीदवार इंजीनियरिंग डिग्री के लिए Appear होने जा रहा है या जिसे इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट कर ली है वह इस परीक्षा के लिए योग्य हैं|
Note : इंजीनियरिंग डिग्री किए हुए उम्मीदवारों में से वह उम्मीदवार जिसने इंजीनियरिंग की डिग्री Mechanical, Civil, Electrical, Electronics and Telecommunication ब्रांच से की हैं, इस परीक्षा मे बैठने के योग्य हैं|
UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के लिए Important Dates ( समय सीमा )
इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा के लिए सीमित समय दिया गया हैं| 18 September, 2024 से इस परीक्षा के लिए आवेदन भरना शुरू किया जायेगा|आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 October है|जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य है,जल्द से जल्द आवेदन करें|
UPSC ESE 2025 Notification में पदों के वितरण का वर्णन
इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के पदों का वितरण इस प्रकार किया गया है -
Mechanical, Civil, Electrical, Electronics and Telecommunication ब्रांच वाले उम्मीदवार के लिए कुल 232 पदों पर भर्तियां निकली गई हैं|
UPSC IES ऑफिसर के salary का विवरण
UPSC ESE 2025 के अनुसार इंजीनियरिंग सर्विसेज ऑफिसर के महीने की Basic Salary Rs. 56,100 हैं|
ऑफिसर को Basic Salary के साथ - साथ Allowances ( भत्ता ) भी दिया जाता हैं|
UPSC ESE 2025 Notification के अनुसार Selection Process
UPSC ESE का पेपर तीन चरणों में करवाया जाएगा|प्रत्येक चरण को पास करने वाला उम्मीदवार ही ऑफिसर बन पाएगा|
1. UPSC ESE Prelims
2. UPSC ESE Mains
3. Final Interview
UPSC ESE 2025 के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में Prelims के Exam सेंटर सीमित हैं|इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें|
UPSC ESE Prelims Exam Centres : अगर्तला, अहमदाबाद, आइज़ॉल, अलीगढ़, प्रयागराज, बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, गुवाहाटी, गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम।
UPSC ESE Mains Exam Centres : अहमदाबाद, आइज़ॉल, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, दिसपुर, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम।
UPSC ESE 2025 पेपर आवेदन करने के लिए क्लिक करे - https://upsconline.nic.in/upsc/OTRP/
UPSC ESE 2025 का पेपर कैसे clear करें?
UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं-
1. उम्मीदवार को syllabus के अनुसार नियमित पढ़ाई करनी होगी|
2. उम्मीदवार Online भी पढाई कर सकता हैं |
3. अगर कोई उम्मीदवार कोचिंग लेना चाहता है तो वह गूगल पर जा कर सर्च करे, वहां से कोई अच्छे प्लेटफॉर्म से पढ़ सकता हैं|
2. UPSC ESE की कोचिंग करने के लिए यहां क्लिक करे - https://www.pw.live/
Conclusion
UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा (ESE) 2025 एक सुनहरा अवसर है, जिसमें भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में इंजीनियरिंग पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा। UPSC द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और upsc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 से शुरू होकर 8 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी। यह परीक्षा तीन चरणों में होगी: प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। चयनित उम्मीदवारों को उत्कृष्ट वेतन और भत्तों के साथ भारत सरकार के तहत इंजीनियरिंग सेवाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा।
0 Comments