SSC MTS ADMIT CARD 2024 : जिस भी उम्मीदवार ने SSC MTS का फॉर्म भरा हैं, जल्द से जल्द अपने आवेदन स्थिति का पता लगाए और Admit Card निकलवाए | SSC MTS (Multi Tasking - Non Technical Staff) / हवलदार भर्ती के लिए का आवेदन 27 जून,2024 को आरंभ किया गया था और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 अगस्त,2024 रखा गया| उसी परीक्षा के लिए अब admit card निकाले गये हैं |
SSC MTS ADMIT CARD 2024 OUT
SSC MTS 10th pass उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका होता हैं और SSC MTS / हवलदार का फॉर्म जिन भी उम्मीदवारों ने भरा हैं, उनका इंतज़ार खत्म होने जा रहा हैं|जल्द से जल्द SSC के ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जा कर अपना SSC MTS Admit Card 2024 चेक करें|
Staff Selection Commission द्वारा SSC MTS / हवलदार का admit card 21 September, 2024 को प्रदर्शित कर दिया गया हैं|
SSC MTS / हवलदार की परीक्षा 30 September, 2024 से 14 November, 2024 तक होंगी|इस परीक्षा में लगभग 35 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भर्ती हैं और 9583 पदों के लिए ये vacancies निकाली गई हैं|परीक्षा 3 शिफ्ट में कराई जाएगी|
सभी उम्मीदवारों के लिए SSC MTS का Admit Card सभी 9 Zones मे निकाल दिया गया हैं| जो भी उम्मीदवारों जिसने आवेदन फॉर्म भरा हैं और उनमें से जो इस परीक्षा SSC MTS (Non - Technical) / हवलदार को देने का इच्छुक हैं, जल्द से जल्द Admit Card डाउनलोड करें और SSC Multi-Tasking Staff / हवलदार के बारे में पूरी जानकारी देखें|
SSC MTS 2024 आवेदन की स्थिति का पता लगाएं
STAFF SELECTION COMMISSION 2024 द्वारा SSC MTS ( Non - Technical ) Group C, Non - Gazetted / हवलदार पदों के लिए परीक्षा तिथि और परीक्षा केन्द्र की जानकारी दे दी गई हैं|
SSC MTS and Havaldar परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की स्थिति उत्तरी, मध्य, पश्चिमी, उत्तर पूर्वी, उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी, पूर्वी और कर्नाटक केरल क्षेत्रों सहित 7 क्षेत्रों के लिए जारी की गई है|
आवेदन की स्थिति से उम्मीदवारों को उनके Exam Centre और Exam Date का पता लगाने मे मदद मिलेगी|
SSC MTS 2024 परीक्षा स्थल / परीक्षा तिथि पता करें
SSC MTS / Havaldar 2024 का Admit Card निकाल दिया गया हैं|लगभग 35 लाख उम्मीदवार अपने ज्ञान का टेस्ट लेने के लिए परीक्षा मैदान मे उतरेंगे| उम्मीदवार जो भी परीक्षा देना चाहता हैं, जल्द से जल्द अपने परीक्षा तिथि और परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त करें|
Staff Selection Commission की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आप अपने परीक्षा तिथि और परीक्षा केन्द्र का पता लगा सकते हैं- www.ssc.gov.in
SSC MTS 2024 परीक्षा स्थल पर उम्मीदवारों के Document चेकिंग
SSC MTS / हवलदार का exam देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं कि उम्मीदवार परीक्षा स्थल पर 1 घण्टे पहले पहुँचे और परीक्षा स्थल को अपने admit card पर दिए गए परीक्षा स्थल से मिला लें| अपना Admit Card साथ में जरूर लाए, नही तो परीक्षा मे बैठने नही दिया जायेगा|उम्मीदवार अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और एक और ID ला सकते हैं|
Conclusion
SSC MTS 2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 35 लाख उम्मीदवार 9583 पदों के लिए परीक्षा देंगे। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र व तिथि की जानकारी प्राप्त करें। परीक्षा स्थल पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड, फोटो, आधार कार्ड और एक अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
0 Comments