हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024
Haryana Staff Selection Commission ( HSSC), पंचकुला ने पुरुष और महिला कांस्टेबल के 5666 पदों को भरने के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है|इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें|
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें, जैसे अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं……
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 : 5666 पदों पर vacancy निकली | |
हLरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए पुरुषों और महिलाओं में पदों का विभाजन
Post Name Total Posts
पुरुष कांस्टेबल GD 4000
महिला कांस्टेबल GD 600
पुरुष कांस्टेबल IRB 1000
पुरुष कांस्टेबल MAP 66
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए शैक्षणिक योग्यता
• HCC ग्रुप C CET का पेपर पास किया होना चाहिए
• 12th पास होना अनिवार्य है
• 10th स्तर पर Hindi / Sanskrit एक विषय के रूप मे होना चाहिए
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए आयु सीमा
इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए|
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया
Haryana Staff Selection Commission ( HSSC ) के अनुसार Posts के 10 गुना उम्मीदवारों को Physical Measurement Test (PMT) और Physical Efficiency Test(PET) के लिए बुलाया जाएगा। नए भर्ती नियमों के अनुसार, PMT और PET जो उम्मीदवार पास कर लेगा वह आगे लिखित परीक्षा दे सकता है और PMT और PET के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। उसके बाद, लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 94.5 अंकों के लिए 100 प्रश्न शामिल होंगे।Physical Measurement Test ( PMT ) और Physical Efficiency Test ( PET ) के बाद Posts चार गुना उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए सेलेक्ट किया जायेगा|लिखित परीक्षा मे पास उम्मीदवार को Document Verification और उसके बाद Medical Test के द्वारा चुना जायेगा|
Jute Corporation of India मे निकली बम्पर भर्ती
https://www.newsforrojgar.com/2024/09/Jute-Corporation-Of-India-JCI-Recruitment%20.html?m=1
पुलिस कांस्टेबल के लिए Physical Measurement Test ( PMT )
पुरुष उम्मीदवार के लिए
Height - 170 cms
Chest - 81 - 85 cms
महिला उम्मीदवार के लिए
Height - 157 cms
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए Physical Efficiency Test ( PET )
उम्मीदवार दौड़ समय
पुरुष 2.5 किलो मीटर 12 मिनट
महिला 1 किलो मीटर 06 मिनट
पूर्व सैनिक 1 किलो मीटर 05 मिनट
Physical Measurement Test and Physical Efficency Test पास करने के बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा मे भेज जायेगा |
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के आवेदन के लिए फ़ीस
इस परीक्षा के आवेदन के लिए कोई भी उम्मीदवार जिसकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष हैं, उसकी आवेदन करने की फ़ीस माफ हैं|
इसका मतलब ये है कि उम्मीदवार बिना फ़ीस का भुगतान किये इसका आवेदन कर सकता हैं|
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के आवेदन के लिए समय सीमा
उम्मीदवार को बिना किसी देरी के आवेदन फॉर्म भर देना चाहिए अंतिम समय मे फॉर्म भरने मे किसी भी उम्मीदवार को परेसानी का सामना ना करना पड़े|
आवेदन फॉर्म भरना 10 September को शुरू हो गया हैं और अंतिम तिथि 24 September है |
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के आवेदन के लिए लिंक 🔗
Haryana police constable ( Apply Online)
0 Comments